Steve Smith hits 61 in Canadian T20 after ball-tampering ban | वनइंडिया हिंदी

2018-06-29 68

Steve Smith hits 61 in Canadian T20 after ball-tampering ban. Smith, playing for the Toronto Nationals, showed few signs of rust in his 41-ball innings of 61, which included eight fours and a six, before being stumped and leaving the field to a standing ovation.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने तूफानी फिफ्टी के साथ क्रिकेट में वापसी की | बॉल टेंपरिंग के आरोप में एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ ने करीब चार महीने बाद किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया | स्मिथ ने एंडन के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाला. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ने 34 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया |